Thu. Jan 23rd, 2025
    सरकार देगी अंतरजातीय विवाह पर आर्थिक मदद

    काबुल, 17 अगस्त (आईएएनएस)| अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में 140 अफगान जोड़े एक दूसरे के साथ विवाह के बंधन में बंध गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानिय मीडिया अरियाना टीवी के हवाले से कहा कि यह सामूहिक विवाह समारोह शुक्रवार को पश्चिमी काबुल में हुआ।

    एक स्थानीय चैरिटी ग्रुप हजरत-ए-अबुल फजल ने समारोह को प्रायोजित किया था, जिसका मकसद युद्ध प्रभावित राष्ट्र में गरीबी से पीड़ित युवा पीढ़ियों की शादी-पार्टियों के रूप में होने वाले भव्य खर्चो में कटौती लाना था।

    शादी समारोह के एक दूल्हे इस्माइल खाकी ने कहा, “मैं इस महान शादी समारोह में शामिल होकर बहुत खुश हूं। मैं सभी नागरिकों से शादी में होने वाले फिजूल खर्चो को रोकने की अपील करता हूं।”

    समारोह में शामिल होने वाली दुल्हन नजीबा भी सामूहिक विवाह के दौरान बेहद खुश थी।

    उसने कहा, “मेरी शादी दूसरों की तुलना में अधिक शानदार थी। हमने बहुत अच्छा काम किया। हमें दूसरों के लिए एक अच्छा उदाहरण पेश करना चाहिए।”

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *