Wed. Jan 22nd, 2025
    अफगान आतंकी हमला

    आतंकवाद को बढ़ावा देने पर एक बार फिर से पाकिस्तान का चेहरा बेनकाब हुआ है। पड़ोसी देश अफगानिस्तान मे आए दिन हो रहे आतंकी हमलों के पीछे पाकिस्तान का ही हाथ है। इस बात की जानकारी अफगानिस्तान के राजदूत ने दी है। अमेरिका व भारत कई बार कह चुके है कि पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान के आतंकियों को ट्रेनिंग दी जा रही है और उन्हें सुरक्षित स्थान उपलब्ध करवाया जा रहा है।

    अफगानिस्तान के राजदूत ने पाक पर आरोप लगाते हुए कहा है कि हाल ही में काबुल के प्रतिष्ठित इंटरकांटिनेंटल होटल में हुए हमले के पीछे पाकिस्तान की गुप्तचर एजेंसी आईएसआई का हाथ है। आईएसआई ने इस आतंकी हमले के लिए आतंकवादी को प्रशिक्षित किया था जिसमें कम से कम 20 लोग मारे गए थे।

    संयुक्त राष्ट्र में अफगानिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि महमूद सैलक ने कहा कि काबुल होटल में हमला करने वाला आतंकी आईएसआई से प्रशिक्षित था जो पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी है। अपने ट्वीट में आईएसआई के ऊपर आरोप लगाते हुए महमूद ने कहा कि आतंकी के पिता अब्दुल कहर ने खुद स्वीकार किया है कि उनके बेटे को आईएसआई ने बलूचिस्तान प्रांत के चमन इलाके मे हमले के लिए प्रशिक्षित किया गया था। अमेरिका में अफगानिस्तान दूतावास के एक राजनियक ने भी पाकिस्तान द्वारा हमला करने की योजना बनाने का आरोप लगाया था।

    मुंबई हमले से की जा रही है तुलना

    अफगानिस्तान के प्रतिष्ठित होटल पर हुए हमलों को मुंबई हमलों के समान माना जा रहा है। मुंबई में ताज और ट्राइडेंट होटल पर 26 नवंबर 2008 को आतंकी हमला हुआ था। अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के पास 26/11 आतंकवादी हमले के पीछे आईएसआई के हाथ का प्रमाण भी है।

    अफगान दूतावास में सांस्कृतिक मामलों के राजनियक मजीद करार ने भी ट्वीट कर पाकिस्तान के ऊपर काबुल में हमला करवाने का आरोप लगाया है। एक अन्य ट्वीट मे कहा है कि आतंकियों के पास से नाइट विजन चश्मे भी मिले है जो सिर्फ सैनिकों के पास ही रहते है। इससे साफ है कि पाक सैनिकों ने ही ये चश्मे आतंकियों को उपलब्ध कराये है।