अफगानिस्तान के काबुल में स्थित चुनाव आयोग को सोमवार को सुसाइड बॉम्बर नें कार से निशाना बनाया। इस आतंकी हमले की तालिबान सहित किसी अन्य आतंकी संगठन में इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है।
काबुल के मुख्य पुलिस प्रवक्ता बशीर मुज्हैद ने बताया कि बॉम्बर ने स्वतंत्र चुनाव आयोग के बाहर खड़ी उसकी गाड़ी पर बम फेंका था। पुलिस ने संदिग्ध के हाव भाव पहचानकर उस पर गोलिया बरसाना शुरू कर दिया था।
तालिबान और इस्लामिक संगठन आतंकी समूह ने पूर्व में धमकी दी थी कि वे संसदीय चुनाव प्रणाली को बाधित करेंगे और नागरिकों को मतदान में न शामिल होने का फरमान सुनाया था। साथ ही उन्होंने शिक्षकों को धमकाया था कि मतदान के लिए स्कूल का इस्तेमाल न करने दे।
कंधार प्रांत में ताकतवर पुलिस अध्यक्ष जनरल अब्दिल रज्जाक की एक अफगान सुरक्षा कर्मी ने हत्या जकर दी थी इसलिए कंधार में वोटिंग प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया था।
आतंकी समूह तालिबान के कंधार में हमले से पूर्व अमेरिका का कमांडर जनरल स्कॉट मिलर को वहां से सुरक्षित बाहर निकल लिया गया था। इस हमले में अमेरिका के किसी अधिकारी को हताहत होनेकी सूचना नहीं आई थी।