अफगानिस्तान की सरकार ने रविवार को स्वतंत्रता दिवस के जश्न को स्थगित करने का ऐलान किया था और यह काबुल के शादी हॉल में आत्मघाती हमले के बाद लिया गया निर्णय है। साथ ही उन्होंने दरुलामन स्थल के उद्घाटन को भी स्थगित कर दिया है।
यह वारदात शनिवार की शाम को दुबई सिटी वेडिंग हॉल में हुआ था जो पश्चिमी काबुल में बसा हुआ था। इससे कुछ दिनों पूर्व ही देश ने ईद उल अधा का जश्न मनाया था। इस हमले को इस वर्ष का अफगानिस्तान में सबसे भयानक हमला करार दिया गया है।
इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है। अफगान आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता नुसरत रहीमी ने कहा कि इस हमले में जख्मी और मृतकों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल है। सूत्रों और चश्मदीदो के मुताबिक निकाह हॉल मेहमानों से पटा पड़ा था। जख्मियों को नजदीक के अस्पतालों में ले जाया गया था।