Mon. Sep 1st, 2025

मेघना गुलजार की फिल्म ‘छपाक’ सुर्खियों में रहने के साथ ही विपक्षी राजनीतिक दलों के लिए भी मुद्दा बन गई है। समाजवादी पार्टी द्वारा लखनऊ में अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए विशेष शो का आयोजन कराए जाने और कांग्रेस द्वारा फिल्म के मुफ्त टिकट बांटे जाने के बाद अब राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) ने मेरठ में रविवार को ‘छपाक’ के लिए शो बुक कराया।

रालोद के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने रविवार को मेरठ में अपने परिवार और समर्थकों के लिए दीपिका पादुकोण अभिनीत फिल्म की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया।

दीपिका द्वारा जेएनयू में प्रदर्शनकारी छात्रों से मिलने जाने के बाद समाज के कुछ वर्गों ने उनकी फिल्म का बहिष्कार करने की बात की थी। ऐसे में रालोद का यह कदम अभिनेत्री को एकजुटता का संदेश देने के तौर पर लिया जा सकता है।

इससे पहले जयंत ने ट्वीट के माध्यम से फिल्म के 50 नि:शुल्क टिकटों को पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर पेशकश की थी।

फिल्म देखने के बाद जयंत ने कहा, “‘छपाक’ अच्छी फिल्म है। उसमें एक संदेश है। ऐसी फिल्म का विरोध क्रूर मानसिकता वाले व्यक्ति ही कर सकते हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *