पणजी, 12 जुलाई (आईएएनएस)| कांग्रेस विधायक एलेक्सो रेजिनाल्डो ने शुक्रवार को गोवा की राजनीति में चल रही उठा पटक को ‘राजनीतिक वेश्यावृत्ति’ करार दिया। राज्य में कांग्रेस के 10 बागी विधायक पार्टी से अलग होकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।
रेजिनाल्डो ने गोवा फॉरवर्ड पार्टी के अध्यक्ष विजय सरदेसाई के साथ उनके निवास पर एक संक्षिप्त बैठक के बाद मीडिया से कहा, “राजनीति में दुख और आनंद नहीं होता। इस बार जो राजनीति हुआ है, वह ‘राजनीतिक वेश्यावृत्ति’ है। हम इस बारे में बात नहीं कर सकते हैं।”
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि 10 विधायकों को रुपये देकर खरीदा गया और साथ ही उन्हें मंत्री पद का लालच दिया गया है, जिस वजह से वे दूसरी पार्टी में शामिल हो गए।
राज्य की प्रमोद सावंत सरकार में उप-मुख्यमंत्री सरदेसाई और दो अन्य मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है, क्योंकि अब बुधवार को भाजपा के पास 10 और अन्य विधायक आ गए हैं।
40 सीटों वाली गोवा विधानसभा में भाजपा के पास अब 27 विधायक है, जो पूर्ण बहुमत से अधिक है।
रेजिनाल्डो ने कहा कि सरदेसाई के निवास पर उनकी आना ‘आकस्मिक’ था।
उन्होंने आगे कहा, “यह एक आकस्मिक मुलाकात थी। मुझे लगा कि इस वक्त उनसे मिलना चाहिए।”
उन्होंने कहा, “जब आप सत्ता में होते हैं हर कोई आपसे मिलने आता है। लेकिन जब आप सत्ता में नहीं हैं और कोई आपसे मिलने आ रहा है, तभी मुलाकत में असली आकर्षण होता है।”