Fri. May 3rd, 2024

आगामी चुनावों को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली हैं। आने वाले लोक सभा चुनावों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारण संस्था कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) गठित कर दी है।

अब की बार पार्टी ने कई बड़े नेताओं की छुट्टी कर एवं नए युवा चेहरों को मौका दिया हैं। इस नई समिति का मुख्य लक्ष्य आने वाले लोक सभा चुनावों में पार्टी का प्रदर्शन अच्छा करना होगा।

इसी के साथ कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान में आने वाले विधान सभा चुनावों की तैयारी भी शुरू कर दी है। राजस्थान में हुई पार्टी मीटिंग में आगामी चुनावों को लेकर प्रदेश कांग्रेस के मुख्य चेहरे पर बात हुई एवं उम्मीदवारों का चयन भी हुआ। उम्मीदवारों से पूछा गया कि वो प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत में से किस को ज्यादा पसंद करते हैं।

इसी के साथ सभी उम्मीदवारों का साक्षात्कार भी हुआ जिसमें उनसे कुछ मूल्यांकन सवाल करे गए। जैसे पार्टी को लेकर विचारधारा, आने वाले चुनावों को लेकर उनकी तैयारी पर सवाल किए गए एवं उम्मीदवारों से राजनीतिक परिदृश्य और मुद्दों पर उनकी समझ का आकलन किया गया।

इस साक्षात्कार का ज़िम्मा कांग्रेस ने पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी के दो सदस्यों वाले पैनल को दिया गया हैं।
प्रवक्ताओं को साक्षात्कार देने के बाद एक उम्मीदवार ने बताया कि ‘साक्षात्कार लेने वाले पैनल ने उनसे दोनों नेताओं के गुणों के बारे में पूछा।

यह भी पूछा गया कि व्यक्तिगत तौर पर कौन सा नेता उन्हें पसंद है’। अब देखना यह दिलचस्प होगा कि पार्टी किस को अपना चेहरा बनती हैं। भारतीय जनता पार्टी ने भी अपना उम्मीदवार साफ़ कर दिया हैं एवं मदन लाल सैनी के नाम पर मोहर लगा दी हैं। आने वाले विधान सभा चुनावों को लेकर दोनों पार्टियों सतर्क हो गई हैं क्योंकि आने वाला चुनाव दोनों के लिए कई मायनों में ख़ास हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *