Mon. Jan 27th, 2025
    YOGI aditynath

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कॉंग्रेस पर जोरदार हमला बोला। मुंबई पर आतंकी हमले की 10वीं बरसी पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कॉंग्रेस आतंकयों को बिरयानी खिलाती थी जबकि हम आतंकियों को गोली खिलाते  हैं।

    26 नवंबर 2008 को 10 हथियारबंद आतंकियों ने समुंदर के रास्ते मुंबई मे घुसकर शहर के कई महत्वपूर्ण स्थलों पर कब्जा कर 72 घंटों तक लोगों को बंधक बना लिया था। इस पूरी घटनाक्रम में 166 लोग मारे गए थे जबकि 300 से अधिक लोग घायल हुए थे। करांची से आये आतंकियों ने छत्रपति शिवाजी टर्मिनल, ओबेराय होटल, ताज होटल, लियोपार्ड कैफे, कामा हॉस्पिटल, एक यहूदी सेंटर में घुसकर आतंक मचाया था।

    सुरक्षा कर्मियों ने पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तोयबा के एक आतंकी का मोहम्मद अजमल कसाब को जिंदा पकड़ा था जिसे 2012 में फांसी दे दी गई थी।

    राजस्थान के मकराना में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए आदित्यनाथ कांग्रेस को घेरते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासन में देश में आतंक बढ़ जाता है। उन्होंने कहा ‘कांग्रेस कि विभाजनकारी नीतियों के कारण उसनके शासन के वक़्त देश में आतंकवाद आपने चरम पर पहुँच जाता है। आप आप देख रहे हिं कि उनके वक़्त जिन आतंकियों को बिरयानी खिलाई जाती है हमारे वक़्त में उन्हें गोली खिलाया जाता है।

    आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जेल में कसाब को ‘मटन बिरयानी’ खिलाने का आरोप लगाया।

    हालाँकि सरकारी वकील उज्जवल निगम ने बाद में स्वीकार किया कि कसाब के पक्ष में बन रहे भावनात्मक लहर का मुकाबला करने के लिए ये झूठ बोला गया था।

    निगम ने पत्रकारों से कहा था कि ‘कसाब ने ना कभी बिरयानी कि मांग कि और ना सरकार ने उसे बिरयानी खिलाया। सुनवाई के दौरान कसब के पक्ष में बन रहे माहौल को देख कर मैंने झूठ बोला था।’

    राजस्थान के भीलवाडा में एक अन्य रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2016 में हुए सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने के लिए राहुल गाँधी की आलोचना की।

    उन्होंने राहुल गाँधी पर हमला करते हुए कहा कि ‘जब दुश्मन कि सीमा में घुस कर हमारे सैनिक सर्जिकल स्तारिक को अंजाम दे रहे थे तब कांग्रेस के नेता सर्जिकल स्ट्राइक का साबुत मांगने में व्यस्त थे। क्या हमारे कमांडो हथियार के बदले कैमरा ले कर जाते ताकि राहुल जी को साबुत दिखाया जा सके।’

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *