नई दिल्ली, 14 मई (आईएएनएस)| कांग्रेस ने मंगलवार को पार्टी नेता मणिशंकर अय्यर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ दिए बयान की निंदा की और इसे खारिज कर दिया। पार्टी ने कहा कि उनके खिलाफ ‘उचित कार्रवाई’ की जाएगी।
पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां मीडिया से कहा, “हम मणिशंकर अय्यर और अन्य किसी भी व्यक्ति के इस तरह के बयान को पूरी तरह खारिज करते हैं और इसकी निंदा करते हैं, जिसमें चुनाव के दौरान राजनीतिक बहसों में परस्पर सम्मान व आत्म-अनुशासन के सिद्धांत और विचारधारा के अनुपालन का उल्लंघन किया जाता है।”
यह पूछे जाने पर कि क्या पार्टी अय्यर के विरुद्ध कोई कार्रवाई करेगी, सुरजेवाला ने कहा, “पार्टी का उचित मंच निश्चित ही इसे देखेगा और उचित कार्रवाई करेगा।”
यह बताते हुए कि कांग्रेस पार्टी कभी भी अपशब्दों की राजनीति नहीं करती है, सुरजेवाला ने कहा, “घृणा, हिंसा और अपशब्द प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की कार्य प्रणाली है, न कि कांग्रेस की।”
कांग्रेस नेता ने कहा, “हमने देखा है कि बीते पांच सालों में क्रोध और बदले की वजह से प्रधानमंत्री मोदी ने अपने राजनीतिक विरोधियों के लिए पूरी तरह से अस्वीकार्य, अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया है।”
उन्होंने मोदी पर प्रधानमंत्री कार्यालय की गरिमा को नीचा गिराने का आरोप लगाया।
सुरजेवाला ने कहा, “उन्होंने सच में अपने शब्दों के चयन, बेकाबू क्रोध, सभी विरोधी नेताओं खासकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनके परिवार के खिलाफ बदला लेने की कोशिश में प्रधानमंत्री कार्यालय की गरिमा को गिरा दिया।”
सुरजेवाला ने कहा कि जब मोदी किसी को ’50 करोड़ की गर्लफ्रेंड’ कहते हैं तो क्या यह प्रधानमंत्री पद के अनुरूप होता है? मोदी इतिहास के एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री के रूप में याद किए जाएंगे जिन्होंने प्रधानमंत्री पद की गरिमा को तहस-नहस कर दिया।