Sun. Jan 19th, 2025

    भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हाल के दिनों में कोरोना को लेकर एक टूल किट के जरिए सरकार और देश को बदनाम करने की साजिश की है। भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जिस टूल किट के जरिए हाल के दिनों में केंद्र सरकार और देश को बदनाम करने का काम किया है उस टूल किट के दस्तावेज भारतीय जनता पार्टी के पास उपलब्ध हैं। 

    संबित पात्रा की तरफ से बताया गया की इस टूल किट में कांग्रेस की तरफ से अपने लोगों को कहा गया था कि कुंभ को कोरोना का सुपर स्प्रेडर इवेंट बताया जाए। संबित पात्रा ने यह भी कहा कि टूल किट में पार्टी की तरफ से अपने लोगों को कहा गया था कि ईद की भीड़ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करनी है और कुंभ तथा ईद की भीड़ की तुलना से भी बचना है।

    कांग्रेस का व्यवहार गिरा हुआ है- संबित पात्रा

    संबित पात्रा ने कहा कि गिद्ध भी इस तरह का व्यवहार नहीं करते जिस तरह का व्यवहार कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को करने के लिए कह रही है। टूलकिट में ‘मिसिंग अमित शाह’, ‘साइड-लाइन राजनाथ’, ‘इन सेंसिटिव निर्मला सीतारमण’ जैसे वाक्यों का इस्तेमाल किया गया है। संबित पात्रा ने चेतावनी देते हुए यह कहा कि राहुल गांधी रोज सुबह इस डॉक्यूमेंट के सहारे सरकार पर निशाना साधते है और अब यह डॉक्यूमेंट भारतीय जनता पार्टी के हाथ लग गया है। “कांग्रेस का व्यवहार बहुत गिरा हुआ और शर्मनाक है” – संबित पात्रा 

    संबित पात्रा ने अंत में कहा कि टूल किट में कोरोना के नए स्ट्रेन को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल मीडिया पर “मोदी स्ट्रेन” के नाम से संबोधित  करो। साथ में यह भी कहा गया है कि ऐसे लोगों को सामने लाओ जो कांग्रेस के मित्र होने के साथ इंटलेक्चुअल हैं और उनसे प्रधानमंत्री मोदी के लिए अभद्र शब्दों का प्रयोग करवाइए। 

    By दीक्षा शर्मा

    गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, दिल्ली से LLB छात्र

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *