Thu. Dec 26th, 2024
    jp agarwal congress

    नई दिल्ली, 28 अप्रैल (आईएएनएस)| कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद जयप्रकाश अग्रवाल ने रविवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के राज में आम आदमी, व्यापारियों और मजदूरों की कमर टूट गई।

    चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार जयप्रकाश अग्रवाल ने रविवार को मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान कहा, “भाजपा और आप सरकार ने जनता के लिए कुछ नहीं किया और इनके राज में आम आदमी, व्यापारियों और मजदूरों की कमर टूट गई।”

    उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव में चांदनी चौक सीट पर ही नहीं, दिल्ली की सातों सीटों पर परचम लहराएगी। कांग्रेस के कार्यकाल में दिल्ली में फ्लाईओवर बने, व्यापारी खुशहाल था, आम आदमी के चेहरे पर खुशी थी। कारोबारी को उलझाने और परेशान करने की कांग्रेस की नीयत कभी नहीं रही।

    उन्होंने कहा कि अब आप लोगों को फैसला करना है कि जिन लोगों ने आपको तकलीफ दी, उन लोगों को पांच साल के लिए दोबारा चुनना है या उनको सबक सिखाकर सत्ता से बाहर करना है।

    अग्रवाल ने कहा कि कारोबारी दिल्ली की रीढ़ की हड्डी हैं। जनता सारी सच्चाई समझ चुकी है। नोटबंदी ने कारोबारियों की कमर तोड़ दी।

    जनसंपर्क के दौरान मॉडल टाउन से पूर्व विधायक कुंवर करण सिंह ने 12 मई को होने वाले मतदान में ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करने की अपील की और कहा कि वोट डालने के बाद ही शहर से बाहर जाएं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *