अभिनन्दन पाठक बिलकुल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह दिखते हैं। कपडे पहनने से लेकर बातचीत करने का अंदाज भी बिलकुल मोदी की तरह है। वो अपना भाषण भी ‘मित्रों’ कहते हुए शुरू करते हैं। पहले वो नरेंद्र मोदी वाले एनडीए के साथ थे लेकिन अब वो कांग्रेस के स्टार प्रचारक हैं।
अभिनन्दन पाठक एक महीने पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए हैं। पहले वो रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इण्डिया (अठावले) के उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष थे। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इण्डिया (अठावले) केंद्र में भाजपा के सहयोगी है।
छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित बस्तर में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ‘अच्छे दिन नहीं आएंगे’. उन्होंने कहा कि ‘मोदी जी की तरह दिखने के कारण लोग अक्सर मुझसे पूछते हैं अच्छे दिन कब आएंगे? मोदी जी के राज में आम आदमी की समस्याओं को देख कर मैं बहुत दुखी हूँ। इसलिए भाजपा का साथ छोड़ कर कांग्रेस ज्वाइन कर लिया।’ गौरतलब है कि पिछले महीने अभिनन्दन पाठक, राज बब्बर की उपस्थिति में कांग्रेस में शामिल हो गए थे।
पाठक कांग्रेस के लिए जगदलपुर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव और बस्तर में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। जब वो चुनाव प्रचार के लिए जाते हैं तो स्थानीय लोगों में उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ लग जाती है।
अपने कैम्पेन के दौरान पाठक लगातार प्रधानमंत्री मोदी पर हमले कर रहे हैं। मोदी की नक़ल करते हुए वो अच्छे दिन और लोगों के बैंक अकॉउंट में 15 लाख रुपये जमा करने की बात करते हैं। लोग भी बहुत मजे के साथ उनकी बातें सुनने पहुँचते हैं।
एक लोकल मार्किट में छोटी सी भीड़ को सम्बोधित करते हुए पाठक कहते हैं ‘मित्रों, मैं यहाँ आपको बताने आया हूँ कि अच्छे दिन नहीं आएंगे। ये एक झूठा वादा था। इसलिए कृपया आप कांग्रेस को वोट दीजिये ताकि आपका और आपके क्षेत्र का विकास हो सके।’
पिछले लोकसभा चुनाव में कई ऐसे लोगों का पता चला जो मोदी की तरह दिखते थे। पाठक भी उन्ही लोगों में से एक थे। लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान वो काफी लोकप्रिय हुए थे।
भाजपा नेताओं ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा कि ‘कांग्रेस वोट लेने के लिए मोदी जी के हमशकल का सहारा ले रही है ये सिर्फ मोदी जी की लोकप्रियता को दिखाता है। जनता काफी समझदार है, उसे असली और नकली का फर्क पता है। यहाँ सिर्फ एक ही असली मोदी है जो हमारे प्रधानमंत्री हैं।’