आज तेलुगु देशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू और राहुल गाँधी के बीच मुलाक़ात होने की संभावना है। नायडू और राहुल के बीच मुलाक़ात की ख़बरों से राजनितिक गलियारों में इस चर्चा को बल मिला है कि TDP, कांग्रेस नीत महागठबंधन में शामिल हो जायेगी।
कांग्रेस और TDP ने तेलंगाना में KCR को हारने के लिए अपने मतभेदों को अलग रख दिया है और अब उम्मीद की जा रही है 2019 लोकसभा में भी ये दोनों पार्टियां साथ आ सकती है।
I had a good meeting today with Shri Chandrababu Naidu. Amongst other things, we discussed the issue of opposition unity. I look forward to carrying forward our dialogue and to working together in the upcoming state & general elections. pic.twitter.com/wNowJhP4sm
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 1, 2018
एक आधिकारिक बयान में TDP सूत्रों ने कांग्रेस और TDP के बीच बनते समीकरणों की और इशारा किया है।
खबर है कि नायडू 2019 में भाजपा के खिलाफ एक महत्वपूर्ण रोल अदा कर सकते हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक़ वह एनसीपी प्रमुख शरद पवार, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, पूर्व भाजपा नेता यशवंत सिन्हा और नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला से भी मिलेंगे। 2019 में भाजपा को हारने के लिए उनसब पर साथ आने का भी दवाब है।
TDP सूत्रों ने बताया कि देश के भविष्य के हित में, वह विभिन्न राजनीतिक दलों को एकजुट करने और भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए सहयोगियों को हराने के लिए एक पुल के रूप में कार्य करेंगे।
हाल के दिनों में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री का ये दूसरा दिल्ली दौरा है। वह खुद को ऐसे नेता के रूप में स्थापित करना चाहते हैं जो 2019 के आम चुनावों से पहले एनडीए विरोधी गठबंधन को तैयार कर सके। शनिवार को अपने दिल्ली दौरे के दौरान वो मायावती, अरविंद केजरीवाल और शरद यादव से मिले थे।
ये पहली बार नहीं है जब नायडू किसी गठबंधन को लीड करने के लिए आगे आ रहे हैं। 1995 और 1998 में वो विपक्षी महागठबंधन का संयोजक बन गठबंधन आधारित राष्ट्रीय राजनीति में अपनी पहचान बना चुके हैं।
इस साल की शुरुआत में आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा न मिलने के मुद्दे पर वो NDA का साथ छोड़ चुके हैं। NDA से अलग होने के बाद से ही नायडू, मोदी पर हमले करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे।
इसके बाद आज एनसीपी के शरद पवार नें भी आकर बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पवार नें कहा कि सभी विपक्षी पार्टियों को साथ मिलकर जनता के सामने अपना एजेंडा रखना होगा।
इसके अलावा पवार नें देश में चल रहे विभिन्न विवादों जैसे सीबीआई विवाद, आरबीआई आदि पर भी बातचीत की। पवार नें कहा कि सरकार इन सभी संस्थानों को नियंत्रण करने की कोशिश कर रही है।
उन्होनें आगे कहा कि चंद्रबाबू नायडू आगे आकर सभी विपक्षी पार्टियों से बातचीत करेंगे और बीजेपी के खिलाफ मोर्चा बनाने में भूमिका निभायेंगे।