Sun. Jan 12th, 2025
    गुजरात राहुल गाँधी

    कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी आज फिर से गुजरात के दौरे पर हैं। इस दौरान गांधीनगर में एक रैली के दौरान राहुल ने कहा कि सरकार द्वारा हाल ही में जीएसटी में किये गए बदलावों के लियए कांग्रेस जिम्मेदार है।

    राहुल ने कहा, ‘अच्छी बात है ! कांग्रेस और हिंदुस्तान की जनता ने बीजेपी पर दबाव डाला, और 28 फीसदी से काफी वस्तुओं को कम करके उन्होंने 18 फीसदी में ले आये हैं।’

    जाहिर है कल सरकार ने कुल 227 वस्तुओं में से 177 को 28 फीसदी जीएसटी के कम करके 18 फीसदी में दाल दिया है। इसमें रोजाना इस्तेमाल होने वाली चीजें शामिल हैं।

    इसके बाद राहुल ने सरकार के इस फैसले का समर्थन किया। राहुल ने कहा कि जीएसटी अच्छा है, लेकिन इसमें बदलाव करना चाहिए।

    उन्होंने कहा, ‘मगर अभी हम खुश नहीं हैं, अभी हम रुकेंगे नहीं। हिंदुस्तान को 5 अलग अलग टैक्स नहीं चाहिए, एक टैक्स चाहिए, जीएसटी में बदलाव चाहिए।’

    इससे पहले राहुल गाँधी ने गांधीनगर के अक्षरधाम मंदिर का दौरा किया। इस दौरान राहुल ने वहां पूजा की और लोगों से मुलाकात की।

    जाहिर है गुजरात में चुनावों से पहले हलचल तेज है। सभी पार्टियां अपने आप को मजबूत करने की कश्मकश में लगी हुई है। हालिया स्थिति से ऐसा लग रहा है कि दलित और पाटीदार कांग्रेस के पक्ष में जा सकते हैं। ऐसे में राहुल गाँधी अपने इस वोट बैंक को अपने से पकड़कर रखना चाहते हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।