Thu. Dec 19th, 2024
    हार्दिक पटेल

    काफी समय से यह माना जा रहा था कि गुजरात में हुए पटेल आंदोलन के नायक हार्दिक पटेल कांग्रेस का हाथ थामने जा रहे हैं पर अंतिम समय पर हार्दिक पटेल ने कांग्रेस के सामने पाटीदार समाज के लिए कोटा की मांग रखकर साफ साफ अल्टीमेटम दे दिया है। हार्दिक की इस मांग के बाद कांग्रेस ने भी चुप्पी साध ली ह । जिस प्रकार से यह कूटनीतिक चाल हार्दिक ने चली है इसके बाद शायद ही कांग्रेस हार्दिक के तरफ अपना हाथ बढ़ाये।

    बीजेपी और हार्दिक वैसे ही आमने सामने खड़े है और कांग्रेस के साथ हार्दिक की अनबन के बाद अब एनसीपी भी सत्ता के इस चुनावी खेल में शामिल हो गयी है और अपने पत्ते सही समय पर चलने लगी है। बुधवार सुबह हार्दिक पटेल का एनसीपी के प्रफ्फुल पटेल के घर जाना और मिलना इस बात का सीधा सन्देश देता है भले ही बाद में हार्दिक कह रहे है कि उन्हें बस दिवाली की मुबारकबाद देने के लिए एनसीपी प्रमुख ने बुलाया था। पर पटेल साहब दिवाली को तो बीते 12 दिन हो चुके है फिर आप कौनसी बधाई लेने गए थे? ऐसे ही कुछ अनसुलझे सवाल गुजरात के राजनीतिक गलियारों से बार बार आ रहे है ।

    वैसे एक बात तो तय है, हार्दिक पटेल जिस भी पार्टी को अपना समर्थन देंगे उसको चुनाव में लाभ होना तो तय है परन्तु यह लाभ कितना होगा और यह बीजेपी के सालों से चल रहे विजयी रथ को हानि पहुंचा पायेगा या नहीं, यह प्रश्न रहेगा ।