गुरुवार को दिल्ली सीएम ने साफ कर दिया कि उनका कांग्रेस के साथ आने का कोई इरादा नहीं है। इससे ठीक एक दिन पहले सभी विपक्षी नेताओं ने साथ आकर महागठबंधन बनाने का निर्णय लिया था। इस दौरान राहुल गांधी भी मौजूद थे। लेकिन बाद में गठबंधन का सवाल करने पर केजरीवाल ने कह दिया कि ‘उनका कांग्रेस के साथ गठबंधन बनाने का कोई इरादा नहीं है।’
कांग्रेस के साथ आप के गठबंधन को लेकर सीएम केजरीवाल ने कहा कि ‘त्रिकोणीय चुनाव से भाजपा फायदे में रहेगी।’
लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी पार्टियों प्रमुखों ने एकजुट होकर लड़ने का ऐलान किया था। जिसमें राहुल गांधी, ममता बनर्जी आदि लोग शामिल थे।
एनसीपी प्रमुख शरद पवार के घर में हुई बैठक में पहली बार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व दिल्ली सीएम केजरीवाल साथ दिखे।