Sat. Jan 25th, 2025
    RAHUL GANDHI

    मिजोरम की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस ने भाजपा शासित केंद्र सरकार पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी की रैली में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है।

    पार्टी प्रवक्ता लल्लीनचुंगा ने बताया कि मंगलवार को राहुल गाँधी की रैली चंफई और आइज़ोल में होने वाली थी लेकिन दुसरे कार्यक्रम के जगह के बारे मे अभी तक अनिश्चितता का माहौल है। दरअसल पार्टी ने रविवार को रैली के लिए यहां अपनी जमीन का उपयोग करने देने के लिए असम राइफल्स से अनुमति मांगी थी, लेकिन अभी तक पैरा मिलिटरी फ़ोर्स की तरफ से मंजूरी नहीं मिली है।

    कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि असम राइफल्स ने पार्टी को अक्टूबर में राहुल गांधी के कार्यक्रम का आयोजन करने की इजाजत नहीं दी थी और कहा था कि जमीन का इस्तेमाल केवल खेल उद्देश्यों के लिए किया जाना चाहिए।

    लल्लीनचुंगा ने कहा कि जब कांग्रेस को पता चला कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को उसी मैदान पर एक रैली आयोजित करेंगे, तो पार्टी ने  मैदान पर राहुल गांधी के कार्यक्रम के लिए आवेदन किया था।

    श्री लल्लीनचुंगा ने आरोप लगाया कि ‘यह भेदभाव क्यों है? ऐसा लगता है कि असम राइफल्स को गृह मंत्रालय से आदेश मिला हैं कि राहुल गांधी की रैली के लिए उनके (असम राइफल्स) मैदान का उपयोग न होने दे।’ उन्होंने कहा कि ‘हमें उम्मीद हैं कि रैली अंततः असम राइफल्स मैदान में आयोजित की जाएगी। लेकिन, वैकल्पिक रूप से, हम मुअलपुइ में मिजोरम सशस्त्र पुलिस परेड मैदान को तैयार कर रहे हैं, जो आइजोल के बाहरी इलाके में है।’

    मिजोरम में 40 विधानसभा सीटों के लिए 28 नवम्बर को वोट डाले जाएंगे जबकि चुनाव परिणाम की घोषणा 11 दिसंबर को की जायेगी। पुरे पूर्वोत्तर में मिजोरम अब आखिरी कांग्रेस शासित राज्य बचा है।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *