Wed. Nov 27th, 2024

    कांग्रेस ने सोमवार को भाजपा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अनंत हेगड़े के उस दावे पर भाजपा पर हमला बोला है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि देवेंद्र फडणवीस ने बतौर मुख्यमंत्री अपने लगभग 80 घंटे के कार्यकाल के दौरान महाराष्ट्र के कल्याण कोष को वापस केंद्र को भेज दिया था। भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस के मीडिया प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री से इस पर जवाब मांगा है।

    सुरजेवाला ने सोमवार को ट्वीट किया, “एक केंद्रीय मंत्री ने खोली मोदी सरकार की पोल। भाजपा का महाराष्ट्र विरोधी चेहरा बेनकाब हुआ। क्या संघीय ढांचे को पांव तले रौंद दिया गया? क्या जनता व किसान की भलाई के 40,000 करोड़ रुपये एक षड्यंत्र के तहत वापस ले लिए गए? प्रधानमंत्री जबाब दें!”

    कांग्रेस की यह प्रतिक्रिया भाजपा के कर्नाटक से सांसद हेगड़े के एक सनसनीखेज दावे के संदर्भ में है। हेगड़े ने कहा है कि 40,000 करोड़ रुपये के केंद्रीय फंड का दुरुपयोग होने से रोकने के लिए फडणवीस को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई थी।

    हेगड़े ने इससे पहले भी विभिन्न मुद्दों पर विवादास्पद बयान दिए हैं। इस बार दिए गए बयान ने विपक्ष को स्पष्ट रूप से भाजपा को महाराष्ट्र विरोधी के रूप में पेश करने का मौका दे दिया है।

    फडणवीस ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व राकांपा के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने उप-मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी, मगर यह सरकार ज्यादा समय तक नहीं चल सकी। फडणवीस व पवार ने विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले ही इस्तीफा दे दिया। इसके बाद राज्य में शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस ने मिलकर सरकार बनाई और मुख्यमंत्री के तौर पर उद्धव ठाकरे ने शपथ ली।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *