Mon. Dec 23rd, 2024
    congress mla aditi singh

    रायबरेली, 14 मई (आईएएनएस)| कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने यहां मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह पर आरोप लगाया कि उन्होंने उनके ऊपर जानलेवा हमला कराया। अदिति सिंह की कार रायबरेली-लखनऊ राजमार्ग पर कथित तौर पर पलट गई, जिससे उन्हें चोटें आई हैं।

    अदिति सिंह ने मीडिया से कहा, “मेरी घेराबंदी कर मुझ पर हमला करवाया गया। शासन-प्रशासन अभी भी चुप है और कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।”

    उन्होंने कहा, “हमलावरों के पास हथियार थे। मेरी गाड़ी की घेराबंदी कर पत्थर फेंके गए और मुझे जान से मारने की कोशिश की गई।”

    उल्लेखनीय है कि अवधेश सिंह लोकसभा चुनाव में रायबरेली सीट से भाजपा उम्मीदवार दिनेश सिंह के भाई हैं और अदिति से उनकी कथित तौर पर राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *