उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि जिस भी क्षेत्र में राहुल गाँधी चुनाव प्रचार के लिए जाते हैं वहां कांग्रेस कि निश्चित हार होती है।
राजस्थान के चुरू जिले के रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक रैली को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘जहाँ भी राहुल गाँधी जायेंगे वहां कांग्रेस के उम्मीदवारों की हार हो जायेगी। कांग्रेस का कोई उम्मीदवार नहीं चाहता कि राहुल गाँधी उसके पक्ष में प्रचार करने आये।’ उन्होंने राहुल के चुनावी विफलताओं पर तंज कसते हुए कहा ‘राहुल मतलब हार।’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस से किसी भी चीज की उम्मीद नहीं की जा सकती। पार्टी में नेतृत्व का अभाव है और पार्टी के नेता ही ऐसा कह रहे हैं।
उन्होंने केंद्र और राज्य के भाजपा सरकारों की तारीफ़ करते हुए कहा कि जहाँ भी भाजपा की सरकार है वहां विकास को पंख लग गए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जिस तरह से अच्छी सरकार और अच्छा प्रशासन दिया है उसका कोई विकल्प नहीं है।
अपनी सरकार कि तारीफ़ करते हुए योगी ने कहा उत्तर प्रदेश भाजपा की सरकार आते ही राज्य में राज्य परिवर्तन दिखने लगा। राजस्थान में वसुंधरा राजे ने भी बहुत ही अच्छा काम किया है। 3.5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई। योगी ने रतनगढ़ की जनता से भाजपा उम्मीदवार अभिनेश महर्षि को विजयी बनाने की अपील की।
2.47 लाख मतदाताओं वाले रतनगढ़ में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। भाजपा और कांग्रेस के बीच के मुकाबले को भाजपा के बागी उम्मीदवार और पूर्व मंत्री राजकुमार रिनवा ने निर्दलीय मैंदान में उतर कर मुकाबला को त्रिकोणीय बना दिया है।
टिकट न मिलने पर पार्टी उम्मीदवारों के खिलाफ निर्दलीय उतरने वाले 11 बागियों को भाजपा ने 6 साल के लिए पार्टी से निष्काषित कर दिया है। राजकुमार रिनवा भी उन्ही बागियों में से एक हैं।