Mon. Dec 23rd, 2024

    भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्वे केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा 3 दिनो के गुजरात दौरे के लिए प्रस्थान करेंगे। आपको बता दे यह दौरा गुजरात में होने वाले विधानसभा में बीजेपी की उम्मीदवारी को पक्की करने के लिए नहीं हो रहा है, बल्कि कांग्रेसी निमंत्रण को स्वीकार करते हुए कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्येक्रम में जाने के लिए हो रहा है। दरअसल , यशवंत सिन्हा कांग्रेस द्वारा समर्थित एक निजी एनजीओ के कार्येक्रम में हिस्सा लेने जायेंगे। यहाँ वे सूरत, राजकोट और अहमदाबाद से आये व्यापारियों से देश की मौजूदा आर्थिक स्तिथि पर चर्चा करेंगे।

    भाजपा नेता यशवंत सिन्हा को अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जाना जाता है, शायद यही कारण था कि वह पिछले साल लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए। कुछ समय पहले एक निजी अंग्रेजी अखबार में छपे अपने लेख में उन्‍होंने कहा कि बीजेपी में कई लोग ये मानते हैं कि अर्थव्‍यवस्‍था की तीव्र गति अब धीमी हो रही है लेकिन भय के कारण वें बोल नहीं पा रहे हैं ‘I need to speak up now’ शीर्षक से छपे लेख में उन्होंने विरोधात्मक भाव में अर्थव्‍यवस्‍था में आई गिरावट के लिए नोटबंदी और जीएसटी के निर्णयों को वजह बताया। यशवंत सिन्‍हा ने कहा कि नोटबंदी के चलते अर्थव्‍यवस्‍था पर बेहद बुरा प्रभाव पड़ा है और वस्‍तु एवं सेवा कर (GST) का निर्णय भी अर्थव्यवस्था को हानि पहुंचाने वाला रहा है।

    हिंदी में एक बहुत ही मशहूर कहावत है कि “घर का भेदी लंका ढाये” इसको हम कुछ इसी सन्दर्भ में ले सकते है। जहां बीजेपी अपना और अपनी नीतियों का बखान कर रही है, वही यशवंत साहब उनकी करि कराई मेहनत पर पानी फेरने पर लगे हुए है। और जिस प्रकार उनका स्वभाव है कांग्रेस भी चाहेगी कि वे कार्येक्रम में लोगों को सम्बोधित करते समय GST और नोटबंदी का जिक्र करे।