Mon. Dec 23rd, 2024
    गुजरात चुनाव,मोदी

    गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री सौराष्ट्र, कच्छ, दक्षिणी गुजरात और उत्तरी गुजरात के बाद अब अहमदाबाद में अपनी रैली को सम्बोधित कर रहे है। शुक्रवार को अहमदाबाद में अपनी रैली के दौरान प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गुजरात में कांग्रेस ने विकास रोकने का काम किया है। उन्होंने कहा कि इससे जनता ने अपना रुख साफ़ कर दिया है कि गुजरात विधानसभा चुनाव भाजपा ही जीतेगी। उन्होंने कांग्रेस का जिक्र करते हुए कहा कि इस पार्टी ने हमेशा से लोगो को आपस में लड़ाने का काम किया है।

    अपनी रैली के दौरान उन्होंने डोकलाम विवाद निपटाने को लेकर अपनी रणनीति की भी चर्चा की। इस दौरान उन्होंने 1962 में हुए चीन के साथ युद्ध की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि हमने पाक अधिकृत कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक की। मोदी ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में भी यह चर्चा थी कि इसमें किसी भारतीय जवान की जान नहीं गई और कई आतंकी मारे गए।

    इस दौरान मोदी ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के ‘नीच’ वाले बयां को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मनमोहन सरकार में मंत्री रहे कांग्रेस के दिग्गज मंत्री ने मुझे नीच कहा है। उन्होंने जनता से पूछा कि क्या मैं गुजरात में पैदा हुआ हूँ, इसलिए ‘नीच’ हूँ। क्या मैं गरीब परिवार में जन्मा इसलिए नीच हूँ। उन्होंने अय्यर के इस बयान पर कहा कि ऐसा पहली बार नहीं है कि कांग्रेस ने मेरी बेइजती की हो। इसके पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने मुझे मौत का सौदागर कहा था।

    उन्होंने कांग्रेस पर लगातार हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के एक नेता इमरान मसूद ने मेरे टुकड़े टुकड़े करने की धमकी दी थी, कांग्रेस ने मसूद को टिकट दिया था। कांग्रेस की नेता रेणुका चौधरी ने मुझे वायरस कहा। इतना ही नहीं, कांग्रेस के नेता मुझे कभी चायवाला, नीच, पागल कुत्ता, भस्मासुर, रावण, नाली का कीड़ा और न जाने क्या-क्या कहा। मोदी ने कहा कि कई राज्यों में कांग्रेस की सरकार जा चुकी है, कांग्रेस इसे सहन नहीं कर पा रही है। जिसके चलते पार्टी के नेता मेरे बारे में ऐसे शब्द इस्तमाल कर रहे है।