Sun. Aug 3rd, 2025

    कांगो के गोमा शहर में घनी आबादी वाले क्षेत्र में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 29 लोगों की मौत हो गई। नार्थ किवू क्षेत्रीय सरकार के बयान के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया कि 29 शव बरामद हुए हैं।

    नार्थ किवू के क्षेत्रीय सरकार ने कहा कि पूर्वी कांगो में नार्थ किवू के गवर्नर के मुताबिक, विमान गोमा हवाईअड्डे से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद आबादी वाले इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान ने बेनी शहर के लिए उड़ान भरी थी।

    एक स्थानीय कंपनी बिजी बी इसका संचालन कर रही थी।

    समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, हवाईअड्डा व संयुक्त राष्ट्र मिशन की मोनूस्को ने विमान के मलबे में फंसे पीड़ितों के शवों को निकालने की कोशिश में जुटी थी।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *