Thu. Dec 19th, 2024
    एनआईए

    कश्मीर में राष्ट्रिय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) लगातार अलगाववादियों की कमर तोड़ने में लगी हुई है। आज सुबह टेरर फंडिंग के मामले में एनआईए के अधिकारीयों ने एक हुर्रियत नेता के घर में छापा मारा है।

    इससे पहले कल एनआईए ने कश्मीर और दिल्ली के कई इलाकों में छापे मारे थे। एनआईए ने कुछ दिन पहले एक कश्मीरी कारोबारी जहूर वताली को गिरफ्तार किया था जिससे काफी खुलासे हुए हैं। जहूर के मुताबिक कश्मीर में रह रहे कई व्यापारी टेरर फंडिंग का हिस्सा हैं। एनआईए लगातार ऐसे लोगों की जांच में लगी हुई है।

    इससे पहले एनआईए ने भारतीय सेने के साथ मिलकर कश्मीर में पत्थरबाजों के खिलाफ कार्यवाई की थी। इस मामले में दो पत्थरबाज नेताओं को भी गिरफ्तार किया था। इसके साथ एनआईए ने 100 ऐसे लोगों की सूचि बनायीं है, जो पत्थरबाजी में उग्र रूप से शामिल हैं। खुलासा हुआ है कि इन लोगों को मौलवी पैसा देते हैं जिसके बाद ये लोग सेना पर पत्थरबाजी करते हैं।

    एनआईए ने साफ़ कर दिया है कि पत्थरबाजों को अब बक्शा नहीं जाएगा, चाहे वे कोई भी हो। एनआईए के अनुसार अगर टेरर फंडिंग को रोक दिया जाएगा, तो अलगाववादियों की कमर टूट जायेगी। इसके बाद हिंसा को फैलाना मुश्किल हो जाएगा।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।