Wed. Jan 22nd, 2025
    जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती

    जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री, महबूबा मुफ्ती ने रविवार को एक कार्यक्रम मे बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान दोनों से अपील करते हुए कहा कि वह जम्मू-कश्मीर को ‘जंग का अखाड़ा’ ना बनाए बल्कि दोस्ती का पुल बनाए। आगे उन्होंने कहा कि, “खुदा ना खस्ता, एक तरह से हमारे बार्डर पर खून की होली चल रही है।”

    उनका कहना है कि, “जहाँ नरेंद्र मोदी दावा करते है कि पूरा देश तरक्की कर रहा है। मैं प्रधानमंत्री और पाकिस्तान से अपील करती हूँ कि वो जम्मू-कश्मीर को जंग का अखाड़ा ना बनाए, दोस्ती का पुल बनाए।”

    मुख्यमंत्री मुफ्ती ने नवोदित पुलिस काॅन्सटेबलों की पासिंग आउट परेड मे यह बयान दिया। यह परेड सहायक प्रशिक्षण केंद्र, बारामूला मे हुई और डीजीपी एस पी वैद्य भी वहाँ मौजूद थे।

    उन्होंने यह भी कहा कि राज्य पुलिस का काम सबसे मुश्किल है क्योंकि उन्हें अपने भाई/बंधुओ से लड़ना पड़ता है। उन्हें लाॅ एंड आर्डर बहाल करने के लिए काफी सर्ब से काम लेना पड़ता है।