कश्मीर घाटी में शुक्रवार को हुई बर्फबारी से राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है, इसके साथ ही स्थानीय लोगों को भी आवागमन में बाधा का सामना करना पड़ रहा है। इस सीजन की यह तीसरी बर्फबारी है। जम्मू एवं कश्मीर के मैदानी इलाकों में जहां मध्यम बर्फबारी हुई, वहीं ऊंची जगहों पर भारी बर्फबारी देखी गई।
केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के द्रास और कारगिल में भी भारी बर्फबारी हुई है।
वहीं मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को और भी बर्फबारी हो सकती है।
कश्मीर के मौसम विज्ञान विभाग (मेट) की निर्देशक सोनम लोटस ने आईएएनएस से कहा, “आज देर दोपहर तक बर्फबारी होगी। शनिवार से मौसम में सुधार देखा जा सकेगा।”
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के जवाहर टनल पर भी बर्फबारी हो रही है। लगातार बारिश और बर्फबारी से हुए भूस्खलन और पत्थरों के गिरने के कारण राजमार्ग अवरुद्ध हो गया है। गुरुवार शाम से ही रास्ते पर परिवहन व्यवस्था रोक दी गई।
लोटस ने कहा, “हमने प्रशासन को भारी बर्फबारी को लेकर और राजमार्ग पर लोगों के फंसने की संभावना को लेकर पहले ही सचेत कर दिया था।”
वहीं पुलिस अधिकारी ने कहा, “भूस्खलन और पत्थरों के गिरने के कारण राजमार्ग तीन जगहों से अवरुद्ध हो गया है।”
उन्होंने आगे बताया, “राजमार्ग पर कई ट्रक फंस गए हैं, लेकिन वह सुरक्षित स्थान पर रुके हैं।”