Sun. Jan 19th, 2025
    कश्मीर पाकिस्तान

    रूसचीन सहित 6 देशों ने संयुक्त रूप से घोषणा करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव के अनुसार कश्मीर विवाद का हल निकाला जाना चाहिए।

    अफगानिस्तान, चीन, ईरान, रूस, तुर्की और पाकिस्तान की संसदों के स्पीकर ने इस्लामाबाद में दो दिवसीय मीटिंग आयोजित की। जिसमें शीर्ष सांसदों ने हस्ताक्षरयुक्त संयुक्त घोषणा पत्र में कहा है कि कश्मीर मुद्दे को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अनुसार शांतिपूर्ण तरीके से समाधान की आवश्यकता है ताकि वैश्विक और क्षेत्रीय स्थिरता सुनिश्चित की जा सके।

    इस घोषणापत्र में कहा गया है कि कश्मीर मुद्दे का समाधान भारत व पाकिस्तान के बीच शांति प्रक्रिया के जरिए किया जान चाहिए। इससे संबंधित संयुक्त राष्ट्र को एक प्रस्ताव निकालना चाहिए।

    रिपोर्टों के अनुसार बैठक में उपस्थित रूसी प्रतिनिधिमंडलों ने कश्मीर मुद्दे को बैठक में शामिल किए जाने पर आपत्ति जताई थी। इसके बाद में ईरान व अफगानिस्तान ने भी कश्मीर विवाद को इस बैठक में रखने पर ऐतराज जताया। जिस पर पाकिस्तान ने कहा कि यहां पर कई देशों की समस्याओं को उठाया गया है तो ऐसे में कश्मीर का मुद्दा भी उठाया जाना चाहिए।

    अफगानिस्तान, ईरान और रूस को बड़ी मुश्किल से मनाया

    रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे पर चर्चा के लिए बड़ी मुश्किल से अफगानिस्तान, ईरान और रूस को तैयार किया। जिसके बाद बैठक में शामिल 6 देशों ने संयुक्त घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि कश्मीर विवाद को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के तहत सुलझाने की जरूरत है।

    गौरतलब है कि कश्मीर को लेकर पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ रही है। अमेरिका समेत कई बड़े देशों ने कश्मीर विवाद को लेकर पाकिस्तान का साथ नहीं दिया है। अंतरराष्ट्रीय स्तरों पर पाकिस्तान ने जितनी भी बार कश्मीर का मुद्दा उठाया है उसे खास कामयाबी हासिल नहीं हुई है।