Thu. Dec 26th, 2024
    शाहबाज़ शरीफ

    जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के हटने से बौखलाए पाकिस्तान के नेता एक-दूसरे पर हमला बोलने से भी नहीं कतरा रहे हैं। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने कश्मीर मुद्दे पर इमरान खान पर एक बार फिर हमला बोलते हुए कहा कि “इमरान खान सरकार ने कश्मीर पर अपनी विफल नीति को छिपाने के लिए मरयम नवाज़ की गिरफ्तारी को अंजाम दिया है।”

    शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ सरकार पर अपनी भतीजी मरयम नवाज को कश्मीर पर अपनी विफल नीति को छिपाने के लिए दूसरों भटकाने की रणनीति के तहत गिरफ्तार करने का आरोप लगाया है। शहबाज शरीफ ने संसद में कहा कि “हमजा शहबाज़ और मरियम नवाज़ की गिरफ़्तारी से एक बार फिर साबित होता है कि पीटीआई  सरकार राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो के साथ उलझी हुई है।”

    शरीफ ने कहा “मरयम की गिरफ्तारी कश्मीर पर सरकार की विफल नीति से ध्यान भटकाने एक नाकाम प्रयास है। बिगडती अर्थव्यवस्था और जर्जर शेयर बाजार से ध्यान भटकाने की एक रणनीति है।”

    शरीफ ने कहा कि “उनकी पार्टी सरकार की क्रूर रणनीति के खिलाफ पीछे नहीं हटेगी। इमरान खान से गलती हुई है अगर उन्हें लगता है कि वह इस तरह की क्रूर रणनीति के साथ हम पर दबाव बना सकते हैं। वह हम पर हर संभव बनाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन हम किसी भी दबाव में नहीं आयेंगे।”

    पूर्व प्रधानमन्त्री नवाज़ शरीफ की पुत्री मरयम नवाज़ की गिरफ्तारी के बाद शाहबाज़ शरीफ का बयान आया है। लाहौर की एक अदालत ने मरियम नवाज और उनके चचेरे भाई यूसुफ अब्बास के 15 दिन की रिमांड पर लेने के लिए फैसला सुनाया था और  इन दोनों को चौधरी शुगर मिल्स मामले में भ्रष्टाचार विरोधी निगरानी समिति द्वारा गिरफ्तार किया गया था।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *