Tue. Oct 22nd, 2024
    जाकिर मूसा

    नई दिल्ली, 28 मई (आईएएनएस)| समाचार एजेंसी आईएएनएस की एक खबर में कश्मीर के सर्वाधिक वांछित आतंकवादी कमांडर जाकिर मूसा के मारे जाने में एक महिला की भूमिका उजागर होने के बाद ट्विटर पर यूजर्स घाटी में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में महिलाओं को उनकी सकारात्मक भूमिका के लिए श्रेय दे रहे हैं।

    आईएएनएस की खबर (कश्मीर में लव, सेक्स और धोखा) की लिंक पोस्ट करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “जैसे पंजाब में हुआ, यह कश्मीर की अवाम और महिलाएं हैं जो आतंकवादियों के खिलाफ हो रही हैं। आतंकवादियों की मौजूदगी की खबर देने वालों में ये सबसे आगे हैं।”

    यूजर ने लिखा, “यह पटकथा पंजाब से बहुत अलग नहीं है। कश्मीर बदल रहा है।”

    एक अन्य यूजर ने लिखा, “ज्यादातर कथित जिहादियों की कहानी एक जैसी है। आतंकवादी बनना, कई प्रेमिकाएं बनाना और अंत में उनमें से एक द्वारा उनके बारे में (आतंकी के बारे में) जानकारी खुफिया एजेंसियों को देना। आश्चर्य होता है कि वे हथियार कथित जिहाद के लिए उठाते हैं या हमबिस्तर होने के लिए।”

    एक अन्य यूजर ने ट्विटर पर लिखा, “बुरहान की तरह जाकिर को भी उसकी प्रेमिका ने धोखा दिया।”

    घाटी में आतंकी हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी की मौत भी ऐसे ही हुई थी।

    मूसा को सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की गोपनीय सूचना मिलने पर पिछले सप्ताह पुलवामा जिला में त्राल क्षेत्र के दादसासा गांव में तलाशी अभियान के दौरान मार गिराया था।

    अल कायदा से संबद्ध अंसार गजवतुल हिंद संगठन चलाने वाले आतंकवादी की मौजूदगी की महत्वपूर्ण जानकारी उसकी दो कथित प्रेमिकाओं में से एक ने दी थी।

    यह उसके एक समर्थक के उस दावे के विपरीत है जिसने ट्विटर पर लिखा, “हम उस कौम के हैं जो युद्ध क्षेत्र में मरना पसंद करते हैं ना कि बिस्तर पर।”

    कश्मीर में कई आतंकवादियों के मारे जाने का संबंध उनकी पूर्व प्रेमिकाओं से जुड़ा है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *