कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी अपने अमेरिकी दौरे पर है। यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैलिफ़ोर्निया बर्कले में राहुल गाँधी ने एक सभा में युवाओ को सम्बोधित किया है। उन्होंने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथो लिया है, जिसमें उन्होंने कश्मीर नीति, हिंसा और विदेश नीति पर जमकर हमला बोलै है।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने सभा में युवाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि ये देश कभी हिंसा के रास्ते पर नहीं चलेगा, भारत एक अहिंसा का पालन करने वाला देश है। आज अहिंसा की विचारधारा खतरे में है, हालाँकि ये ही एक ऐसी विचारधारा है जो मानवता को आगे ले जाएगी।
I lost my father,my grandmother to violence, if I don't understand violence then who will?: Rahul Gandhi in #UCBerkeley
— ANI (@ANI) September 12, 2017
राहुल गाँधी ने आगे कहा कि देश में आज हिंसा और नफरत की राजनीती का बोलबाला है, लेकिन हिंसा से कभी किसी का भला नहीं हो सकता है। राहुल गाँधी ने कहा कि मैने हिंसा में अपनी दादी(इंदिरा गाँधी) और पिता(राजीव गाँधी) को खोया। मुझसे बेहतर इसे कौन समझेगा। उन्होंने आगे कहा कि जिन लोगों ने मेरी दादी को गोली मारी उन लोगों के साथ में बैडमिंटन खेलता था। मुझे पता है हिंसा से क्या नुकसान होता है। जब आप अपने लोगों को खोते है, तो आपको गहरी चोट लगती है।
By 2013,we basically broke the back of terror, I hugged PM Manmohan Singh and told him it was one of the biggest achievements:R Gandhi
— ANI (@ANI) September 12, 2017
जम्मू-कश्मीर में चल रहे तनाव पर राहुल गाँधी ने कहा कि मैने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, पी चिदंबरम और जयराम रमेश के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर पर काम किया। 2013 में हमने मनमोहन सिंह को गले लगाकर कहा कि आपकी सबसे बड़ी सफलता कश्मीर में आतंकवाद को कम करना है। हमने कश्मीर पर बड़े-बड़े भाषण नहीं दिए हमने पंचायती स्तर और छोटे लेवल पर लोगों से बात की। लेकिन आज जम्मू-कश्मीर में हिंसा चरम पर है।
So he(PM Modi) massively opened up space for the terrorists in Kashmir, and you saw the increase in violence: Rahul Gandhi pic.twitter.com/mJCMrDy5eO
— ANI (@ANI) September 12, 2017
राहुल गाँधी ने कहा कि साल 2014 में कश्मीर में फिर से सुरक्षाकर्मियों की जरुरत पड़ गई। कश्मीर में कई पार्टिया है। पीडीपी ने नए लोगों को राजनीती में लाने का काम किया लेकिन बीजेपी के साथ गठबंधन करने के बाद ये बंद हो गया। अब युवा आतंकवादियों के पास जा रहे है। पीएम मोदी ने आतंकवादियों को जगह देदी और हिंसा बढ़ गयी।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी वाशिंगटन डीसी में थिंक टैंक समुदाय,नेताओ और सरकारी अफसरों से बात करेंगे। रोल गाँधी की प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में भी सभा को सम्बोधित करने की योजना है। इसके बाद वह न्यूयोर्क में प्रवासी भारतियों को अपणी इस यात्रा के दौरान अंतिम बार सम्बोधित करेंगे।