Thu. Dec 19th, 2024
    योगी आदित्यनाथ

    ऐसा लगता है आने वाले चुनावों में भाजपा ‘सबका साथ-सबका विकास’ के रास्ते से वापस हिंदुत्व के रास्ते पर जा रही है।

    कल लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब तक कश्मीर में हिन्दू राज था तब तक वहां हिन्दू और सिक्ख सुरक्षित थे लेकिन जैसे ही हिन्दू राज का पतन हुआ हिन्दुओं और सिक्खों का भी पतन होना शुरू हो गया। योगी कल ये बातें लखनऊ में भाजपा के एक सिख समागम समारोह में बोल रहे थे।

    योगी ने कहा की ‘आज कश्मीर की हालत देखिये, कोई वहां सुरक्षित नहीं है। हमें इतिहास से सीखना चाहिए।’

    योगी ने कहा कि जब वो बिहार गए थे तो उन्होंने पटना साहिब में माथा टेका था। राष्ट्र के निर्माण में गुरु गोविन्द सिंह जी का योगदान अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सिख दंगो की जांच के लिए SIT के गठन का आदेश दिया है।

    इधर हाल फिलहाल भाजपा के नेता हिंदुत्व पर काफी बयानबाजी कर रहे हैं। भाजपा के सांसद अनुराग ठाकुर और राजस्थान के पंचायती राज मंत्री धन सिंह रावत ने भी एक रैली में हिंदुत्व पर बयान दिया था।

    अनुराग ठाकुर ने हैदराबाद में ‘पार्टी विजय लक्ष्य-2019′ समारोह में बोलते हुए कहा था कि जो हिन्दू हित की बात करेगा, वही देश पर राज करेगा।’ ठाकुर ने राहुल गाँधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो हिन्दू आतंकवाद की बात करते थे वो अब वोट हासिल करने के किये जनेऊ धारण कर रहे हैं और मंदिर-मंदिर माथा तक रहे हैं।

    राजस्थान के पंचायती राज मंत्री धन सिंह रावत ने ये कह कर बवाल मचा दिया था कि सारे मुस्लिम कांग्रेस को वोट कर रहे तो सारे हिन्दुओं को भाजपा को वोट करना चाहिए।

    आचार संहित उल्लंघन करने के मामले में चुनाव आयोग ने रावत को फटकार लगाई थी।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *