पुलवामा में हुए आंतकी हमले के बाद देश में अगल-अलग कोनों में रह-रहे कश्मीरियों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। बंगाल पुलिस के अनुसार राज्य में कश्मीरियों के खिलाफ हुए 22 हिंसा के मामले में अबतक 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
एडीजी, लॉ एंड आर्डर सिद्धांत गुप्ता के अनुसार, “कुछ बाहर को लोग भी राज्य में आकर कश्मीरियों के खिलाफ आतंक मचा रहे हैं। अबतक कुल 22 मामले पुलिस के पास आए हैं, जिनमें 40 लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।”
कोलकाता पुलिस कमिश्नर अनुज शर्मा ने कहा,”बंगाल पुलिस इस मामले के बेहद गंभीरता से ले रही है। हम आतंक मचाने वाले लोगों को जल्द ही हिरासत में लेंगे। उनके साथ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।”
सुप्रीम कोर्ट ने भी दस राज्यों को कश्मीरियों की सुरक्षा हेतु विशेष नोटिस जारी किया है, जिसमें पश्चिम बंगाल भी शामिल है। पुलवामा हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने के बाद देश के अन्य हिस्सों में रह रहे कश्मीरियों को परेशान करने की खबरें आ रही थी।
दस राज्यों में जम्मू-कश्मीर, पं बंगाल, उत्तराखंड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, छतीसगढ़, मेघालय, पंजाब व महाराष्ट्र शामिल हैं।
शीर्ष अदालत ने इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है ताकि यदि कहीं कोई घटना हो तो लोग पुलिस को संपर्क कर सकें। न्यायालय ने गृह मंत्रालय को इसके लिए विशेष अधिकारियों व पुलिस की नियुक्ति करने को भी कहा है।