नई दिल्ली, 27 अप्रैल | दिवंगत फिल्म अभिनेता व गुरदासपुर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रहे विनोद खन्ना की पत्नी कविता खन्ना ने यहां शनिवार को कहा कि गुरदासपुर का टिकट न मिलने से उन्हें निराशा हुई है, मगर फिर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को समर्थन देना वह जारी रखेंगी।
भाजपा ने गुरदासपुर सीट से अभिनेता सन्नी देओल को टिकट दिया है।
कविता खन्ना ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि जिस गुरदासपुर सीट से उनके दिवंगत पति चार बार सांसद रहे, वहां से सन्नी देओल को भाजपा उम्मीदवार बनाए जाने से वह ‘बहुत आहत’ हैं।
उन्होंने शुक्रवार को संकेत दिया था कि वह गुरदासपुर सीट से बतौर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर सकती हैं, क्योंकि उन पर क्षेत्र के लोगों का काफी दबाव है।
भाजपा द्वारा उपेक्षा किए जाने पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने शनिवार को हालांकि कहा कि वह मोदी को समर्थन देना जारी रखेंगी।
उन्होंने कहा कि वह पार्टी द्वारा दूसरी बार नजरअंदाज की गई हैं। पहली बार उस मौके पर जब उनके पति के निधन के बाद खाली सीट पर उपचुनाव हुआ था। उस समय उन्हें भाजपा उम्मीदवार स्वरण सलारिया को समर्थन देने के लिए कहा गया था। उस उपचुनाव में यह सीट कांग्रेस के सुनील जाखड़ के पास चली गई।
उन्होंने एक बयान में कहा, “मैं इनकार नहीं कर रही कि इस फैसले से बहुत आहत और विचलित हूं।”
कविता खन्ना ने कहा, “इस बार मुझे पार्टी के फैसले की जानकारी मीडिया से मिली। इस रूखेपन से मैं आहत हूं।”