भारत के स्टार मुक्केबाज कविंदर सिंह बिष्ट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मौजूदा विश्व चैंपियन कैराट येरालियेव को 56 किग्रा में मात देकर एशियन चैंपयशिप के सेमीफाइनल मुकाबले में जगह पक्की कर ली है। इसी के साथ अब एशियन चैंपियनशिप में उनका पदक भी पक्का हो गया है। वही दूसरी ओर महिला वर्ग में सोनिया चहल ने 57 क्रिगा में अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की है।
बिष्ट ने हाई-इंटेंसिटी मुकाबले में कजाकिस्तान के रहने वाले येरालिएव पर एक आसान जीत दर्ज की, जबकि वर्ल्ड सिल्वर-मेडलिस्ट सोनिया (57 किग्रा) ने भी कोरिया के जो सोन ह्वा पर सामान्य ही जीत दर्ज की।
वही भारत की ओर से दीपक सिंह 49 किग्रा ने रिंग के अंदर बिना पैर रखे सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की है क्योंकी अफगानिस्तान रामिश रहमानी ने इंजरी के कारण मुकाबले नही मिला और उन्हे सीधे वाकओवर मिला।
हालांकि, विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता लोवलिना बोर्गोहिन को (69 क्रिगा) को क्वार्टरफाइनल मुकाबले में ताइवान की चेन-निन-चिन से हार का सामना करना पड़ा।
सुबह के सत्र का मुख्य आकर्षण बिष्ट थे, जो फिनलैंड में बीबी टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतकर आए थे। उत्तराखंड के मुक्केबाज ने कड़े प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ जबरदस्त संघर्ष दिखाया।
येरालिएव ने तीन मिनट के बाउट में बिष्ट को एक ड्रॉ में फंसाने में कामयाबी हासिल की लेकिन भारतीय अगले दो राउंड में कड़ी टक्कर दे बैठे।
बिष्ट ज्यादातर एक शेल गार्ड के साथ लड़े और येरालियेव के अथक हमलों को विफल करने में कामयाब रहे।
दूसरे राउंड में कजाखस्तान के खिलाड़ी, जो इस इवेंट में दो कांस्य पदक जीत चुका है, उन्होने अपना गार्ड ड्रॉप कर दिया। जिसके बाद दूसरा राउंड भी बिष्ट ने जीत लिया।
येरालियेव पिछले साल एशियन गेम्स में कांस्य पदक जीते थे। सोनिया ने भी जो सोन ह्वा के खिलाफ एक थकाऊ मुक्केबाज़ी की, लेकिन ट्रम्प बाहर आ गए। हरियाणा के तेज-तर्रार मुक्केबाज ने अपनी रोमांचक जीत में कुछ क्लीन जब्स मारे।
https://www.youtube.com/watch?v=0QjNAAX8TME