80 के दशक में ‘हरी ओम हरी’ और ‘रम्भा हो हो’ जैसे गीतों में बोल्डनेस का जादू बिखेरने वाली कल्पना अय्यर तो आपको याद ही होंगी न। पूर्व मिस इंडिया जिन्होंने डिस्को डांसर के गीत ‘कोई यहाँ नाचे नाचे’ और राजा हिंदुस्तानी के गीत ‘परदेसी परदेसी’ में स्पेशल अपीयरेंस किया था, वह 1999 के अंत तक दुबई शिफ्ट हो गयी थी।
लगभग दो दशक बाद, अभिनेत्री ने फिर सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित कर लिया जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर बड़ी ही गरिमा के बाद काम माँगा था। उन्होंने कहा-“मैंने लगभग अपने पूरे जीवन काम किया है और आप में से अधिकांश मुझे जानते हैं इसलिए मुझे नहीं लगता कि एक सीवी की जरूरत है क्योंकि मुझे लगता है कि यह मेरी ओर से आत्म-महिमामंडन होगा। उन्होंने आगे सरल शब्दों में कहा कि वह एक नौकरी की तलाश में थी क्योंकि वह जब तक हो सकें, तब तक काम करना चाहती है। उन्होंने कहा-“मैं उत्सुक और इच्छुक और ईमानदार हूँ तो कृपया इसे मेरे जीवन को सम्मान के साथ जीने की अपील के रूप में मानें।”
https://www.instagram.com/p/BqBrER8BlXo/?utm_source=ig_web_copy_link
जब मीडिया सूत्रों ने उनसे दुबई में संपर्क करने की कोशिश की तो उन्होंने बताया कि उनके पास काम के बहुत प्रस्ताव आ रहे थे लेकिन उन्हें एक भी पसंद नहीं आया। जब उनके दोस्त ने अपने रेस्टोरेंट में एक मैनेजर के तौर पर, उन्हें आमंत्रित किया तो अभिनेत्री मुंबई से दुबई चली गयी। अभिनेत्री को वहां की ज़िन्दगी भा गयी और ऐसी देखते देखते 19 साल गुजर गए। फिर चार साल पहले, उनके दोस्त ने रेस्टोरेंट बंद कर दिया तो उन्होंने किसी और रेस्टोरेंट में नौकरी लेली। लेकिन जून में वो भी खो दी इसलिए अभिनेत्री वापस आकर यहाँ काम करना चाहती हैं।
उन्होंने कहा-अब, भले ही मैं अपनी सभी जिम्मेदारियों को पूरा कर लिया है और मेरी कोई मजबूरी नहीं है, फिर भी मैं इसे जाने नहीं देना चाहती। मैं जब तक काम कर सकती हूँ, तबतक करना चाहती हूँ, दिल से युवा रहना चाहती हूँ।”