बेंगलुरू, 24 मई (आईएएनएस)| कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री जी. परमेश्वर ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन के प्रतिकूल परिणाम आए हैं, इसके बावजूद एक साल पुरानी जद(एस)-कांग्रेस गठबंधन की सरकार सुरक्षित और स्थिर है।
कैबिनेट की अनौपचारिक बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा, “हमारी सरकार को कोई खतरा नहीं है। मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी हमारा नेतृत्व करते रहेंगे, क्योंकि गठबंधन में शामिल दोनों पार्टियों के विधायक सरकार गिराने की विपक्षी भारतीय जनता पार्टी की कोशिशों को रोकने के लिए एकजुट हैं।”
सरकार की तरफ से यह स्पष्टीकरण सत्तारूढ़ गठबंधन के घटक दलों के लोकसभा चुनाव में खराब प्रदर्शन के बाद दिया गया है। राज्य की 28 लोकसभा सीटों में से भाजपा को 25 सीटें मिली हैं। जनता दल (सेक्युलर) और कांग्रेस को एक-एक सीट मिली है। भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सुमालता अंबरीश ने भी एक सीट पर जीत दर्ज कराई है।