Thu. Dec 19th, 2024
    मुफ्त वाई फाई

    देश में बड़े इंटरनेट सुविधा प्रदाताओं में से एक एसीटी फ़ाइबर नेट ने आज एक बयान जारी करते हुए कहा है कि उसने कर्नाटक सरकार के साथ एक समझौता किया है, इसके तहत कर्नाटक के जो भी स्टार्ट अप सरकार की स्टार्टअप सेल प्रोग्राम सेल में रजिस्टर्ड हैं, उन्हे एसीटी हाइस्पीड ब्रोडबैंड इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराएगी।

    मालूम हो कि कर्नाटक सरकार ने राज्य में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए स्टार्टअप सेल प्रोग्राम शुरू किया है।

    एसीटी इन सुविधा के साथ 1जीबीपीएस के स्पीड के साथ इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगी। इसके लिए एसीटी पंजीकृत स्टार्टअप से 60 फ़ीसदी कम शुल्क लेगी, जबकि 1जीबी के प्लान के लिए एसीटी 5,999 रुपये चार्ज कर रही है।

    एटीसी का पूरा नाम आर्टिया कनवरजेंस टेक्नालजी लिमिटेड है। यह स्वयं कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित कंपनी है। एसीटी वर्तमान भारत की फ़ाइबर आधारित सबसे बड़ी ब्रॉडबैंड इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनी है।

    इसी के साथ एसीटी का कर्नाटक सरकार के साथ अनुबंध एसीटी के ग्राहकों की संख्या में वृद्धि करने के लिए उपयोगकारी सिद्ध होगा।

    एसीटी फ़ाइबरनेट के सीईओ बाला मल्लाडी ने कहा है कि “बेंगलुरु की कंपनी होने के नाते यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि हम कर्नाटक सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। यह हमारे लिए भी मौका है कि कर्नाटक में स्टार्टअप के क्षेत्र में हम भी कुछ योगदान दे पाएँ। हम तेज व बाधा रहित इंटरनेट सेवा देने के लिए प्रतिबद्ध है।”

    कर्नाटक सरकार के इस उपक्रम के साथ ही एसीटी के 1जीबीपीएस प्लान के उपभोक्ताओं में ख़ासी वृद्धि देखने को मिलेगी।

    अगर देश भर में शुरू हो रहे स्टार्ट अप पर नज़र डाली जाये तो बेंगलुरु में शुरू होने वाले स्टार्टअप की संख्या सबसे अधिक है। ऐसे में कर्नाटक सरकार द्वारा इनकी मदद करने के लिए साथ खड़े रहना बेहद सकारात्मक संकेत है।

    बेंगलुरु को इसी वजह से देश का स्टार्टअप कैपिटल भी बोला जाता है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *