कर्नाटक की जेडीएस और कांग्रेस की सरकार नें राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी नें आज सोमवार को घोषणा की है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती की जायेगी।
जाहिर है देश में इस समय पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर घमासान मचा हुआ है। मुंबई जैसे शहरों में पेट्रोल की कीमतों नें सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
इससे पहले राजस्थान, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों की सरकारों नें पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की थी। ऐसे में अब कर्नाटक सरकार नें भी यह फैसला लिया है।
आपको बता दें कि आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू सरकार नें तेल की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर का आराम दिया है वहीँ ममता बनर्जी के नेत्रत्व में पश्चिम बंगाल की सरकार नें 1 रुपया घटाया है।
जाहिर है पेट्रोल और डीजल की कीमतें 16 अगस्त से लगातार बढ़ रही हैं। इसको लेकर विपक्षी दलों नें सरकार पर लगातार धावा बोला हुआ है।
बढ़ती कीमतों को लेकर 10 सितम्बर को भारत बंद भी किया गया था।
नरेन्द्र मोदी सरकार नें बढ़ती कीमतों के पीछे वैश्विक कारण बताये हैं। सरकार के मुताबिक कच्चे तेल की कीमतें भी बड़ी तेजी से बढ़ रही हैं, जिसकी वजह से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं।
वर्तमान में पेट्रोल और डीजल की कीमतें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में हैं, वहीँ सबसे कम कीमतें अंडमान और निकोबार द्वीप में हैं।