Thu. Jan 16th, 2025
    telangana cm

    हैदराबाद, 3 मई (आईएएनएस)| कर्नाटक सरकार ने पेयजल संकट से जूझ रहे तेलंगाना के महबूबनगर के लिए नारायणपुर जलाशय से समूचे कृष्णा नदी का 20.5 लाख क्यूबिक फीट (टीएमसी) पानी छोड़ेगा।

    महबूबनगर जिले के जलाशयों में जलस्तर काफी नीचे चले जाने के कारण तेलंगाना के मुख्यमंत्री कल्बकुंतल चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने कर्नाटक में अपने समकक्ष एच.डी. कुमारस्वामी से कृष्णा नदी का पानी देने का आग्रह किया है।

    तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक, केसीआर ने महबूबनगर जिले के लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कर्नाटक सरकार के साथ कूटनीतिक, मित्रतापूर्ण और हार्दिक संबंध बनाया है, जिसका फलदायी परिणाम सामने आया है।

    केसीआर के आग्रह पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ विमर्श के बाद पानी छोड़े जाने का फैसला लिया।

    कुमारस्वामी ने व्यक्तिगत तौर पर फोन कर केसीआर को इस फैसले की जानकारी दी। केसीआर ने इस पर खुशी जाहिर की और इसे महबूबनगर के लोगों के लिए खुशखबरी बताया। उन्होंने जिले के लोगों की तरफ से कुमारस्वामी को धन्यवाद दिया।

    बयान में कहा गया है कि दोनों मुख्यमंत्रियों ने अपनी आकांक्षा प्रकट की कि दोनों राज्यों के बीच सौहार्दपूर्ण एवं मैत्रीपूर्ण संबंध हमेशा के लिए बने रहने चाहिए।

    बताया गया है कि जुराला जलाशय के लिए पानी की आपूर्ति शुक्रवार की शाम से शुरू हो जाएगी।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *