Sun. Jan 12th, 2025
    करीना कपूर खान ने जताई एक फिल्म में दोहरी भूमिका करने की इच्छा

    करीना कपूर खान बॉलीवुड की सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने बड़े परदे पर विभिन्न तरह के किरदार निभाए हैं। चाहे ‘कभी ख़ुशी कभी गम’ में स्टाइलिश किरदार हो या फिर ‘ओमकारा’ में सादी सी भूमिका, इतने सालों में अपनी अदाओं से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया हैं और बॉलीवुड को ‘चमेली’, ‘जब वी मेट’ और ‘उड़ता पंजाब’ जैसी बेहतरीन फिल्में दी हैं।

    अभी भी वह काफी अलग अलग किरदारों के साथ प्रयोग कर रही हैं और कुछ हटके भूमिकाएं करना चाहती हैं। वह पहले से तो पेशेवर और व्यक्तिगत प्रतिबद्धतओं को अच्छे से संतुलित कर ही रही थी लेकिन इन दिनों, वह दो देशो के बीच भी फेरबदल कर रही हैं। लंदन में जहाँ वह ‘अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिंग कर रही थी, वही भारत में उन्हें शो ‘डांस इंडिया डांस’ के शूट के लिए आना पड़ता था।

    Image result for Kareena Kapoor Khan

    अब जबकि वह शहर में वापस आ गयी हैं तो करीना ने दोहरी भूमिका निभाने की इच्छा जताई है। उन्हें हमेशा से ही ‘सीता और गीता’ और ‘चालबाज़’ जैसी फिल्में देखने का शौक रहा है। उन्होंने ये खुलासा किया कि उन्होंने दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की फिल्म 35 से ज्यादा बार देखी है। बेबो ने कहा कि ये बहुत अजीब है कि उन्हें अभी तक दोहरा किरदार निभाने का प्रस्ताव नहीं मिला है क्योंकि वह इसे करने के लिए बहुत बेताब हैं।

    इस दौरान, अभिनेत्री ने हाल ही में होमी अदजानिया की फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ की शूटिंग खत्म की है जिसमे वह एक पुलिसवाली का किरदार निभा रही हैं। ‘हिंदी मीडियम’ के इस सीक्वल में इरफ़ान खान और राधिका मदान भी नज़र आएंगे। वही इससे पहले उन्होंने राज मेहता की फिल्म ‘गुड न्यूज़’ की शूटिंग पूरी कर ली थी जो गर्भावस्था पर आधारित है। इसमें अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी दिखाई देंगे।

    उनकी झोली में करण जौहर की मुग़ल-ड्रामा ‘तख़्त’ और आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ भी है।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *