Mon. Dec 23rd, 2024
    करीना कपूर

    पिछले कुछ समय से कई औरतों ने इंडस्ट्री में उनके साथ हुए योन उत्पीड़न के ऊपर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें काम करते वक़्त इन चीज़ो का शिकार होना पड़ा। कई लोगो ने इन औरतों की हिम्मत को सलाम करते हुए कहा था कि खुलकर सामने आना बहुत जरुरी है। और अब मंगलवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान भी इन औरतों का समर्थन करती हुई नज़र आयीं।

    उन्होंने उन औरतों के जज़्बे की तारीफ की जिन्होंने इंडस्ट्री के कई बड़े और दिग्गज लोगो की असलियत दुनिया के सामने लाई और साथ में ये भी कहा कि इन औरतें की वजह से ही फिल्म व्यापार के वातावरण में बदलाव आएगा।

    अपने रेडियो शो “व्हाट वीमेन वांट” के लांच के दौरान वे बोली-“आज हम खुलकर इसपे बात कर रहे हैं। ये फैक्ट कि कई सारी औरतें बाहर आयी हैं और इसपे बात की है , ये एक शुरुआत है। आज लोग सामने आ रहे हैं और मैं इन औरतों का आभार मानती हूँ जिनमे हिम्मत है खड़े होने की और बात करने की और ये सब हमे मदद करेगा अच्छे से काम करने में और हमे सुरक्षा प्रदान करने में।”

    उन्होंने आगे कहा कि इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता कि फिल्म इंडस्ट्री में वो औरत किस ऊंचाई या जगह पे है। हर औरत को सुरक्षित काम करने की आज़ादी है।

    अपनी बात को ख़तम करते हुए उन्होंने कहा-” वो जो कोई भी है, छोटी या बड़ी, सुरक्षित होने चाहिए। इससे फर्क नहीं पड़ता कि तुम बड़े सुपरस्टार हो या छोटे, औरतों का सुरक्षित होना जरूरी है। और सबसे जरूरी बात कि हमे ये सिलसिला जारी रखना चाहिए। हमे इस बातचीत को ज़िंदा रखना चाहिए और एक बार ये हो गया तो बहुत कुछ बदल जाएगा।”

    करीना कपूर खान का ये शो इश्क़ 104.8 एफएम पे प्रसारित होगा।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *