भात्रत औरब पाकिस्तान की सरकार करतारपुर गलियारे के निर्माण और विकास कार्य की शुरुआत करने के मुहाने पर खड़े हैं। इससे पाकिस्तान वैश्विक स्तर पर शांति का सन्देश भेजने की मंशा रखता हैं। पाकिस्तान में करतारपुर गलियारे के स्थापना समारोह का आयोजन 28 नवम्बर को प्रधानमंत्री इमरान खान करेंगे।
पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि सरकार का करतारपुर गलियारे के निर्माण का फैसला हमारी शांति की प्रबल इच्छाओं को साबित कर देगा।
सितम्बर में आयोजित संयुक्त राष्ट्र की सभा में भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रियों की मुलाकात को रद्द कर देने के भारत के निर्णय पर सूचना मंत्री ने कहा था कि यह साबित हो गया है कि दक्षिण एशिया में कौन शांति के पक्ष में हैं और किसकी सेना गंभीर नहीं है।
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी और कैबिनेट मंत्री हरसिमरत कौर बादल पाकिस्तान में आयोजित समारोह में शरीक होंगे। हरदीप सिंह पूरी ने कहा कि जिस जन्नत के लिए हर सिख श्र्रधालू लम्बे अंतराल तक इंतज़ार करता है। उन्हने कहा कि मैं खुद्किस्मत हूँ कि मे करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के श्रद्धालुओं के लिए कुछ योगदान दूंगा।
अमेरिकी गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने ने गलियारे को खोलने के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इस गलियारे के शुभारंभ का श्रेय कोई एक राजनीतिक दल या सरकार नहीं लेगी।