Fri. Nov 8th, 2024
    पीओके में स्थित हिन्दुओं के मंदिर शारदा पीठ

    भारत और पाकिस्तान ने हाल ही में करतारपुर गलियारे के निर्माण के लिए रजामंदी दी थी। इस गलियारे के साथ कई विवाद दोनों राष्ट्रों की मीडिया में सुर्खिया बटोर रहे थे। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपल डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता महबूबा मुफ़्ती ने भारती के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को प्राचीन हिन्दू मंदिर शारदा पीठ के मार्ग के लिए कदम उठाने का आग्रह किया है।

    शारदा पीठ मंडित पाकिस्तान के पीओके यानी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित है जो हिन्दुओं के लिए एक आस्था का प्रतिक है। कश्मीरी पंडित समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात के बाद महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि उन्होंने प्राचीन हिन्दू मंदिर के दर्शन करने के लिए पीएम मोदी से श्रद्धालुओं के लिए मार्ग खोलने का आग्रह किया है।

    पूर्व मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा कि ‘मुझे यकीन है कि आप इस आग्रह को प्राथमिकता में रखेंगे। उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि राज्य का हर एक नागरिक इसका स्वागत करेगा और यह अधिक जनसंख्या की भावनाएं हैं। शारदा पीठ हिन्दू समुदाय का ऐतिहासिक स्थल है। यह किशनगंगा नदी (पाकिस्तान में नीलम नदी) के किनारे बसा स्थल है। इस मंदिर से कई प्रसिद्ध नाम कलाहाना, आदि शंकर, विरोत्सना और अन्य जुड़े हुए हैं।

    पकिस्तान ने गुरु नानक की 549 वीं सालगिरह पर 3800 सिख श्रद्धालुओं के वीजा जारी किये हैं। नई दिल्ली में स्थित पक्सितन दूतावास ने कहा कि पाकिस्तान ने 21-30 नवम्बर 2018 तक आयोजित गुरु नानक की 549 वीं सालगिरह के जश्न में सम्मिलित होने के लिए 3800 सिख श्रद्धालुओं को वीजा दिया है।

    करतारपुर गलियारे का निर्माण अंतर्राष्ट्रीय गलियारे से गुरुद्वारा दरबार साहिब तक होगा। सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक ने करतारपुर साहिब गुरूद्वारे में अपने जीवन के अंतिम 18 वर्ष व्यतीत किये थे। डेरा बाबा नानक साहिब से इस यात्रा को वीजा मुक्त शुरू किया जायेगा। करतारपुर गलियारे का निर्माण कार्य छह में समाप्त हो जायेगा।

    By कविता

    कविता ने राजनीति विज्ञान में स्नातक और पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है। वर्तमान में कविता द इंडियन वायर के लिए विदेशी मुद्दों से सम्बंधित लेख लिखती हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *