Mon. Nov 18th, 2024
    करण वाही ने अपने हाथों से बनाये एको-फ्रेंडली भगवान गणेशा, देखिये तसवीरें

    करण वाही इन दिनों टीवी रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस 7’ की होस्टिंग कर रहे हैं। हैण्डसम अभिनेता जल्द अपने घर में भगवान गणेशा का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है जिसमे वह अपने हाथों से मिट्टी के एको-फ्रेंडली गणेशा बनाते हुए दिख रहे हैं।

    हेट स्टोरी 4 फेम अभिनेता चाहते हैं कि उनके गणेशा एकदम परफेक्ट हो और इसलिए बड़े ही ध्यान से वह अपनी कला का उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा-“उनमे ज़िन्दगी डाल रहा हूँ, भाग्यशाली हूँ कि मैं इस साल ऐसा फिर कर पाया। गणेश चतुर्थी आ रही है, अगर आप बप्पा को घर लेकर आ रहे हो, तो मैं उम्मीद करता हूँ कि आप ऐसा फैसला लेंगे जो आपके और प्रकृति माँ के लिए सही हो। गणपति बप्पा मौर्या।”

    https://www.instagram.com/p/B1YWXVQgHoS/?utm_source=ig_web_copy_link

    करण ने एको-फ्रेंडली गणेशा बनाना अपने अजीज दोस्त राकेश बापत से सीखा। पिछले साल, अभिनेता ने अपने घर पर एक वर्कशॉप आयोजित की थी और अपने दोस्त ऋत्विक धनजानी, तेजस्विनी प्रकाश और करण वाही को ये कला सिखाई थी।

    ganesha

    lord ganesha

    इस दौरान, करण ने अपना करियर शो ‘रीमिक्स’ से शुरू किया था जिसमे उन्होंने रणवीर सिसोदिया का किरदार निभाया था। बाद में वह ‘मेरे घर आई एक नन्ही परी’, ‘दिल मिल गए’, ‘कुछ तो लोग कहेंगे’, ‘तेरी मेरी लव स्टोरीज’ समेत अन्य शो का हिस्सा बने। उन्होंने कई रियलिटी शो भी होस्ट किये हैं जिसमे ‘नच बलिए 5’, ‘इंडियन आइडल जूनियर’, ‘नच बलिए 6’ जैसे शो शामिल हैं।

    पिछले साल उन्होंने उर्वशी रौतेला के साथ फिल्म ‘हेट स्टोरी 4’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *