Mon. Dec 23rd, 2024

    करण पटेल टीवी इंडस्ट्री के सबसे मशहूर सितारें में से एक हैं. उन्होंने कई सुपरहिट शो में काम किया है जिसमे उनका नवीनतम शो ‘ये है मोहबत्तें’ भी है. हालांकि उन्होंने टीवी रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 10’ में भाग लेने के लिए एकता कपूर का शो छोड़ दिया था. लेकिन फैंस उन्हें टीवी पर एडवेंचर करते देखने के लिए भी तैयार हैं.

    हाल ही में उन्होंने अपनी पत्नी और टीवी अभिनेत्री अंकिता भार्गव के जन्मदिन पर एक बहुत ही प्यारा पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा-

    https://www.instagram.com/p/B1PDnXJn0Ct/?igshid=makxxeq6th45

    “उस महिला को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं जिसने मेरी ज़िंदगी बदल दी और उसे फेयरीटेल में बदल दिया।दोनों दुनिया की खुशियाँ से कम की कामना नाह कर सकता जान।केवल शब्द काफी नहीं हैं ये बताने के लिए कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूँ या तुम मेरे लिए क्या मायने रखती हो लेकिन मैं सिर्फ इतना कह सकता हूँ कि तुम्हारी वजह से मैं बेहतर इंसान बनना चाहता हूँ केवल इसलिए ताकि तुम्हारे लायक़ बन सकू।”

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *