Sun. Sep 29th, 2024

    कीमती धातुओं के सरताज पैलेडियम की कीमत ऐतिहासिक ऊंचाई पर चली गई है। पैलेडियम पहली बार मंगलवार को 2,000 डॉलर प्रति औंस से ऊपर चला गया। पिछले साल 2019 में पैलेडियम ने निवेशकों को सबसे ज्यादा 50 फीसदी से अधिक का रिटर्न दिया। बीते दो सप्ताह से पैलेडियम में तेजी का सिलसिला जारी रहा है और 22 दिसंबर, 2019 के बाद इसके दाम में 1,200 डॉलर प्रति औंस से ज्यादा का उछाल आया है।

    कमोडिटी बाजार के जानकार बताते हैं कि बीते कुछ सत्रों से पैलेडियम में आई जोरदार तेजी अमेरिका और ईरान के बीच टकराव से खाड़ी क्षेत्र में पैदा हुए फौजी तनाव की वजह से आई है। साथ ही, मांग के मुकाबले आपूर्ति कम होने के कारण पैलेडियम के दाम में लगातार तेजी का रुख बना हुआ है।

    केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने बताया कि पैलेडियम में फिलहाल फंडामेंटल मजबूत है, क्योंकि ऑटो सेक्टर में इसकी मांग जबरदस्त है, जबकि सप्लाई कम हो रही है। उन्होंने कहा, “इसके अलावा, कीमती धातुओं में भू-राजनीतिक तनाव के कारण तेजी का रुख है और पैलेडियम महंगी धातुओं की श्रेणी में ही आता है।”

    अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मंगलवार को पैलेडियम का भाव 2,006 डॉलर प्रति औंस तक उछला, जोकि अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। पैलेडियम का उपयोग में ऑटो सेक्टर में ज्यादा होता है, खासतौर से गाड़ियों में एग्जॉस्ट फिल्टर बनाने में इसका इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा आभूषणों में इसका बहुतायत उपयोग होता है। ऑटो सेक्टर में पैलेडियम और प्लैटिनम दोनों धातुओं का उपयोग एक-दूसरे का विकल्प के रूप में किया जाता है।

    हालांकि कीमतों की बात करें तो पैलेडियम का भाव इस समय प्लैटिनम के दोगुने से भी ज्यादा है। प्लैटिनम का भाव मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 981.60 डॉलर प्रति औंस तक उछला।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *