Thu. Jan 23rd, 2025
    विराट कोहली

    विश्व क्रिकेट का हर रिकॉर्ड बनाने और तोड़ने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली कमाई के रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और इंग्लैंड के जो रुट से पीछे छूटे हुए नज़र आ रहे है। आपको बता दें 2016 में विराट कोहली सबसे ज्यादा कमाई करने वाले क्रिकेटर रहे और दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सभी खेलों के खिलाड़ियों में शामिल इकलौते क्रिकेटर थे। परन्तु यहां बात हो रही है क्रिकेट बोर्ड द्वारा मिलने वाले वार्षिक वेतन की जहाँ कोहली अपने प्रतिद्वंदियों से मात खा जा रहें है।

    दरअसल, विराट कोहली वर्ष में मैच फीस और भारतीय क्रिकेट बोर्ड से मिलने वाले वेतन से कुल साढ़े-छह करोड़ की कमाई करते है, परन्तु अगर वहीं बात की जाए उनके प्रतिद्वंदी स्टीव स्मिथ की तो यह आकड़ा लगभग साढ़े-नौ करोड़ तक जा पहुँचता है, और जो रुट के विषय में यह नौ करोड़ तक जाता है। आपको बता दें विराट कोहली से ज्यादा वेतन तो भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री को मिलता है, वह बीसीसीआई से वर्ष में साढ़े सात करोड़ रुपए का वेतन प्राप्त करते है।

    गौरतलब है कि विराट कोहली वेतन के विषय को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासन समिति (COA) के अध्यक्ष विनोद रॉय से भी मिल चुके है, जहां उन्होंने खिलाड़ियों के प्रारूप के अनुसार वेतन के विषय पर चर्चा की। कहा जा रहा है प्रशासन समिति की आने वाली रिपोर्ट के बाद खिलाड़ियों के वेतन में वृद्धि होने वाली है।