Sun. Jan 19th, 2025
    कमल हासन हिंदुत्व बयान

    अभिनेता प्रकाश राज ने शुक्रवार को एक ट्वीट करके कमल हसन का समर्थन किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा धर्म, संस्कृति और नैतिकता के नाम पर डर फैलाना आतंकवाद नहीं है। तो फिर असल में ये है क्या?… सिर्फ पूछ रहा हूँ।

    उन्होंने अपना बचाव करते हुए कहा कि यह केवल मेरा विचार है। लेकिन मैं उन तमाम लोगों से पूछना चाहता हूँ जो कि धर्म और संस्कृति के नाम पर हिंसा करते है लोगो को मारते है तो क्या यह आतंकवाद नहीं है। बीच रोड पर किसी को खुलेआम गाली देना और उसका ट्रोल करना यह आतंकवाद नहीं तो क्या? गौ हत्या के नाम पर किसी को मार देना आतंकवादी होने का दिखावा नहीं तो क्या है।

    जाने-माने अभिनेता प्रकाश राज का ये ट्वीट ऐसे मौके पर आया है, जब कमल हसन के एक बयान पर पहले से ही सियासत के गलियारों में बहस चल रही है। हसन ने एक अखबार के जरिये अपने साप्ताहिक लेख में ‘हिंदू आतंकवाद’ का मुद्दा उठाया था।

    हसन ने लिखा है कि लोग सत्यमेव जयते का मतलब भूल गए है। लोगो की मानसिकता धर्म के नाम पर आतंक का रूप ले रही है। जिसे देखो ताकत के जोर पर अपने कार्य को अंजाम दे रहा है। उन्होंने लिखा है कि हिन्दू संगठन इस बात से इंकार नहीं कर सकते कि वो आतंकवाद को जन्म दे रहे है।

    हसन के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर लोगो ने उनकी जमकर आलोचना की और उनके धर्म पर भी सवाल उठाये। इसी दौरान कमल के पक्षधर बने प्रकाश राज की भी लोगो ने कड़ी आलोचना की है।
    लेकिन वही कुछ हिन्दू तत्वों ने कमल हसन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है और गिरफ्तारी की मांग की है।

    उधर प्रकाश राज ने पहले ही अपने बयान से अपने आप को दूर कर कर लिया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि मैं केवल पूछ रहा हु। मेरे शब्द किसी धर्म को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं है। लेकिन उनके इस बयान से दक्षिणपंथियों में गुस्से का माहौल है। जिससे प्रकाश अस्वीकार नहीं कर सकते है।