अभिनय के क्षेत्र से राजनीति में आए कमल हसन आज दिल्ली में आप सरकार प्रमुख अरविंद केजरीवाल से बैठक करेंगे। पार्टी के सूत्रों के मुताबिक बैठक में दोनों नेता देश की राजनीतिक व्यवस्था पर चर्चा करने लिए साथ आएंगे।
आप विधायक सोमनाथ भारती के मुताबिक कमल हसन ने सामने से आप प्रमुख से मिलने की इच्छा दिखाई और दोनों मिलेंगे।
ज्ञात हो कि कमल हसन ने पिछले साल तमिलनाडू में अपनी पार्टी मक्कल नीथि मय्यम बनाई थी। केजरीवाल उन तमाम नेताओं में से एक थे, जिन्होंने मदुरई में हसन की पार्टी के लांचिंग समारोह में हिस्सा लिया था। इसके पहले भी केजरीवाल ने हसन से मुलाकात की थी कि वे राजनीति में शामिल हों।
सूत्रों के मुताबिक,”तमिलनाडू में आप सरकार को अपना समर्थन देने के लिए केजरीवाल इन दिनों कमल हसन के संपर्क में है।”
संभावित है कि केजरीवाल तमिलनाडू में कमल हसन की पार्टी को अपना समर्थन देना जारी रखेंगे या फिर दोनों पार्टियां गठबंधन में भी आ सकती है।
इससे पहले केजरीवाल ने भाजपा को हराने के लिए दिल्ली में भी कांग्रेस के साथ गठबंधन करने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन दिल्ली कांग्रेस ने इस प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर दिया है। दोनों ही पार्टियां अब अलग-अलग चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।