Fri. Oct 3rd, 2025
kamalnath

भोपाल, 28 मई (आईएएनएस)| लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी शिकस्त के बाद मध्य प्रदेश की सरकार पर संकट गहराने के चल रहे कयासों के बीच जनसंपर्क मंत्री पी. सी. शर्मा ने सरकार को किसी तरह का संकट न होने का दावा करते हुए मंगलवार को कहा कि राज्य के 121 विधायकों का मुख्यमंत्री कमलनाथ को समर्थन हासिल है।

शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, “बीते दिनों मंत्रिमंडल और विधायकों की बैठक हो चुकी है। इन बैठकों में पहुंचे 121 विधायकों ने कमलनाथ को अपना समर्थन दिया है, लिहाजा सरकार को कोई खतरा नहीं है।”

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के सवाल पर शर्मा ने कहा, “मतदाताओं ने नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट दिया है। राज्य में कमलनाथ को सभी का समर्थन हासिल है। इसलिए सरकार को कोई खतरा नहीं है।”

ज्ञात हो कि 230 सदस्यीय राज्य विधानसभा में कांग्रेस के 114 और भाजपा के 109 विधायक हैं। कांग्रेस की सरकार को बसपा के दो, सपा के एक और चार निर्दलीय विधायकों का समर्थन हासिल है।

By पंकज सिंह चौहान

पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *